शनि धाम लेठवीं में शनिवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा
भराड़ी- अजय शर्मा
ग्राम पंचायत गतवाड़ के अन्यर्गत आने वाले शनि धाम लेठवीं में शनिवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।यह जानकारी शनि देव मंदिर संस्थापक पंडित हेमराज शर्मा ने दी।उन्होंने बताया कि कृष्णा आभूषण भंडार के मालिक संजीव सोनी द्वारा इस विशाल भंडारे का आयोजन कर रहे है।पंडित हेमराज ने बताया कि शनि धाम में शनि शिला स्वयं प्रकट हुई थी ,सपने में वहाँ काम कर रहे राजमिस्त्री व पंडित हेमराज को स्वपन में इस जगह पर कई बार कोई दिव्य आत्मा के होने के संकेत मिले थे व उसी जगह खुदाई करने के बाद शिला रूप में शनि देव प्रकट हुए थे।उन्होंने बताया कि लोग यहां जो भी मनोकामना मांगते है वो पूरी होती है साथ ही यहां नवग्रह मंदिर व शिव मंदिर की भी स्थापना की गई है।यहां पर तुलादान व ग्रह शान्ति के लिए पाठ की भी व्यवस्था है।हेमराज शर्मा ने बताया कि इसी उपलक्ष्य में संजीव उर्फ संजू सोनी द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन शनिवार को किया जा रहा व उन्होंने समस्त इलाका वासियों को इस भंडारे में उपस्थित होकर प्रशाद ग्रहण करने की अपील की है।