घुमारवीं महाविद्यालय में रक्तदान शिविर
तीस विद्यार्थियों ने किया रक्तदान
घुमारवीं- कहलूर न्यूज़
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में रक्तदान सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं हो सकता। यह एक श्रेष्ठ मानवीय सेवा है।यह शिविर घुमारवीं के चिकित्सा अधिकारी डॉ. पारस बभौरिया के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की पांच सदस्यीय टीम ने इस शिविर में सहयोग दिया। इस शिविर के आयोजक प्रो.पी एवं जनेऊ ने कहा कि शिविर में प्रो.रिपन कुमार के अतिरिक्त उन्नतीस छात्र छात्राओं ने रक्तदान किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।