इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में आदर्श बी. एड. कॉलेज का दबदबा
Type Here to Get Search Results !

इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में आदर्श बी. एड. कॉलेज का दबदबा

Views

इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में आदर्श बी. एड. कॉलेज का दबदबा

भगेड़ 29 दिसंबर रणजीत


 स्वामी विवेकानंद कॉलेज, घुमारवीं में सुचना का अधिकार, 2005 पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे आदर्श बी. एड. कॉलेज ने भी भाग लिया। जीत का दौर कायम रखते हुए एक बार फिर से प्रशिक्षु छात्रों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया तथा आदर्श शिक्षा महाविद्यालय का नाम रोशन किया।  

इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे भाषण, वाद -विवाद, निबन्ध लेखन, चित्रकला, पोस्टर मेकिंग, प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमे कुल 7 महाविद्यालयों ने भाग लिया तथा कुल 63 प्रतिभागी थे, जिसमे 11 प्रतिभागी आदर्श शिक्षा महाविद्यालय के थे। 

कॉलेज के हर्ष का विषय है कि ललित कुमार ने तीसरा स्थान भाषण प्रतियोगिता में प्राप्त किया वहीँ वाद- विवाद प्रतियोगिता में महक और काजल ने दूसरा स्थान, निबन्ध लेखन में अनुज भरद्वाज ने दूसरा स्थान, चित्रकला में हीना ने दूसरा, प्रश्नोत्तरी में सौरव, पल्लवी व् विशन दास ने तीसरा स्थान हासिल किया।

प्रशिक्षु छात्रों के बेहतर प्रदर्शन पर आदर्श शिक्षा महाविद्यालय के चेयरमैन डी. एन. शर्मा तथा प्रबंधक निदेशक राकेश शर्मा ने शुभकामनाएं दी तथा भविष्य के लिए ऐसी गतिविधियां में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर सबका मनोवल बढ़ाया। 

कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आशीष शर्मा ने सभी प्रतिभागी छात्रों का होंसलाफजई की तथा सभी छात्रों को सन्देश दिया कि सर्वागीण विकास के लिए यह गतिविधियां अतयंत महत्वपूर्ण है, साथ ही साथ सभी प्रवक्ताओं का आभार व्यक्त किया जिसके दिशा निर्देश व् मार्गदर्शन से यह संभव हो पाया।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad