घुमारवीं - सस्ते के चक्कर में ऑनलाइन खरीदारी में ठगी का शिकार हो रहे हैं लोग
भगेड़ 30 दिसंबर रणजीत
वर्तमान में लोग ऑनलाइन खरीदारी में अधिक रुचि दिखा रहे हैं लेकिन अधिकांश मामलों में देखा गया कि लोग ठगी का शिकार ज्यादा हो रहे हैं जबकि दुकानों में टिकाऊ माल मिलता है लेकिन लोगों को ऑनलाइन मे दिखाया कुछ और भेजा कुछ और जाता है जिसे लोगों का ऑनलाइन में भी विश्वास उठता नजर आ रहा है ऐसा ही वाकया भगेड़ कस्बे के दुकानदार राजेंद्र कुमार के साथ घटित हुआ उन्होंने अमेजॉन कंपनी से ऑनलाइन जेंट्स जूते मंगवाए डिलीवरी ब्वॉय ने जब उसे पार्सल सौंपा तो उसने खोल कर पाया कि जेंट्स जूतों की जगह महिला की एक चप्पल व जूती प्राप्त हुई जो बिल्कुल पुरानी थी इसे देखकर वह हैरान हो गया तथा उसने तुरंत ही उसे वापस कर दिया राजेंद्र कुमार ने बताया कि यदि वह उसे चेक नहीं करता तो उसे नुकसान उठाना पड़ा था
अधिकांश दुकानदारों को कहना है कि ऑनलाइन खरीदारी से जहां उनका धंधा चौपट होता जा रहा है वहीं लोगों को भी क्वालिटी का समान ना मिल पाने से नुकसान उठाना पड़ता है