अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग खिलाड़ी अखिल ठाकुर को निचली-भटेड पंचायत में सम्मानित, किया गया
अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग खिलाड़ी अखिल ठाकुर को निचली-भटेड पंचायत में सम्मानित, किया गया l आज निचली-भटेड पंचायत में अखिल ठाकुर को पंचायत प्रधान श्री प्रेम लाल धीमान एवं अन्य पंचायत सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया l गौरतलब है कि देलग गांव के निवासी अखिल ठाकुर ने हाल ही में एशियन किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 94 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था l पंचायत प्रधान ने ₹11000 की धनराशि अपनी जेब से देकर अखिल ठाकुर को सम्मानित किया l
पंचायत प्रधान श्री प्रेम लाल धीमान ने कहा कि किक बॉक्सिंग खिलाड़ी अखिल ठाकुर ने निचली-भटेड पंचायत का नाम ऊंचा किया है l युवाओं को इससे सीख लेनी चाहिए और नशे से दूर रहकर खेलों की तरफ अपना ध्यान लगाना चाहिए ताकि बच्चे शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत बने और अपने तथा अपने मां-बाप का नाम रोशन करें lसम्मान समारोह कार्यक्रम के अवसर पर , अखिल के पिता रिटायर्ड सूबेदार पुरुषोत्तम ठाकुर, पूर्व उपप्रधान निचली-भटेड श्री बाबूराम वर्मा, कर्नल रणसिंह, सूबेदार दिलीप सिंह, सूबेदार कृष्ण सिंह, सूबेदार रामचंद्र, रिटायर्ड ऑडिटर श्री बाबूराम वर्मा,अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग खिलाड़ी अखिल ठाकुर को निचली-भटेड पंचायत में सम्मानित, किया गया l आज निचली-भटेड पंचायत में अखिल ठाकुर को पंचायत प्रधान श्री प्रेम लाल धीमान एवं अन्य पंचायत सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया l गौरतलब है कि देलग गांव के निवासी अखिल ठाकुर ने हाल ही में एशियन किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 94 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था l पंचायत प्रधान ने ₹11000 की धनराशि अपनी जेब से देकर अखिल ठाकुर को सम्मानित किया l
पंचायत प्रधान श्री प्रेम लाल धीमान ने कहा कि किक बॉक्सिंग खिलाड़ी अखिल ठाकुर ने निचली-भटेड पंचायत का नाम ऊंचा किया है l युवाओं को इससे सीख लेनी चाहिए और नशे से दूर रहकर खेलों की तरफ अपना ध्यान लगाना चाहिए ताकि बच्चे शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत बने और अपने तथा अपने मां-बाप का नाम रोशन करें lसम्मान समारोह कार्यक्रम के अवसर पर , अखिल के पिता रिटायर्ड सूबेदार पुरुषोत्तम ठाकुर, पूर्व उपप्रधान निचली-भटेड श्री बाबूराम वर्मा, कर्नल रणसिंह, सूबेदार दिलीप सिंह, सूबेदार कृष्ण सिंह, सूबेदार रामचंद्र, रिटायर्ड ऑडिटर श्री बाबूराम वर्मा, पंचायत सचिव मनोज कुमार, पंचायत सदस्य सोमा देवी एवं मोनिका वर्मा, सुभाष शर्मा, राजेश कुमार, नीलम ठाकुर, सूबेदार दलीप सिंह, पहलवान बलबीर सिंह, थानेदार कृपाराम शर्मा, समाज सेवक बृजलाल आदि उपस्थित रहेl