आदर्श शिक्षा महाविद्यालय अमरपुर में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस
Type Here to Get Search Results !

आदर्श शिक्षा महाविद्यालय अमरपुर में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

Views

"आदर्श शिक्षा महाविद्यालय अमरपुर में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

भगेड़ 22 दिसंबर रणजीत


आदर्श शिक्षा महाविद्यालय में "राष्ट्रीय गणित दिवस" के उपलक्ष्य पर गणितज्ञ पर आधारित लघु नाटक, रंगोली व् गणितीय योग्यता गणना पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा सभी ने गणित विषय में अपनी रूचि दिखाई।

कार्यक्रम में रंगोली के माध्यम से प्रशिक्षु छात्रों ने गणित की आकृतियां जैसे - त्रिभुजः, षष्टभुज, आयत तथा गणितीय सूत्रों को दर्शाया। 

लघु नाटक में छात्रों ने गणित का दैनिक जीवन में प्रयोग व् महत्व को हास्यप्रद प्रस्तुति के साथ दर्शाया। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के आयोजन ने इस कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। जो अपने में ज्ञानवर्धक तो था ही साथ ही साथ बेहद रोचक था।

कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आशीष शर्मा ने "राष्ट्रीय गणित दिवस" 22 दिसम्बर निवास रामानुजन की याद में मनाया जाता है जिससे " The Man Who Know Infinity " के नाम से जाना जाता है से प्रशिक्षु छात्रों को अवगत कराया। इस उपलक्ष्य पर *सभी* प्रवक्तागण उपस्थित रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad