एसजेवीएन ने महाविद्यालय को दिया बैडमिंटन सिंथेटिक मैट
घुमारवीं- कहलूर न्यूज़
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में एसजेवीएन लिमिटेड की ओर से आर्थिक मदद की गई लगभग तीन लाख की लागत से सिंथेटिक बैडमिंटन मैट स्थापित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य ने इसे स्थापित करवाने के लिए एसजेवीएन तथा प्रो. रिपन कुमार के प्रयासों की सराहना की। इस बैडमिंटन मैट को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण ने विद्यार्थियों को समर्पित किया। इस अवसर पर पहले ही दिन महाविद्यालय परिसर के इंडोर बैडमिंटन हाल में एक मैच का आयोजन किया गया। यह मैच प्रो.रिपन कुमार तथा छात्र वर्ग में राम लखन की टीम के मध्य खेला गया।
जिसमें प्रो.रिपन की टीम ने तीन- शून्य से यह मैच जीत लिया। इस अवसर पर प्राचार्य ने महाविद्यालय की खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा सहयोग देने के लिए एसजेवीएन लिमिटेड का धन्यवाद किया। इस अवसर पर महाविद्यालय सहपाठ्य गतिविधियों के संयोजक प्रो.सुरेश शर्मा, प्रो.सीता राम, प्रो.अवनीश शर्मा, प्रो शक्ति सिंह,डॉ, राकेश शर्मा ,गौरव शर्मा तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।