घुमारवीं की भराड़ी तहसील डि-नोटिफाई ,लोगों में रोष, भड़की भाजपा करेगी धरना प्रदर्शन
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं की भराड़ी तहसील डि-नोटिफाई ,लोगों में रोष, भड़की भाजपा करेगी धरना प्रदर्शन

Views

--घुमारवीं की भराड़ी तहसील डि-नोटिफाई ,लोगों में रोष, भड़की भाजपा करेगी धरना प्रदर्शन

-पी डब्ल्यू डी का कपाहड़ा सब डिवीज़न व सेक्शन तथा भगेड़ सेक्शन भी बंद
 घुमारवीं

राज्य सरकार ने पिछली सरकार की छह माह की घोषणाओं को रिव्यू कर विभागवार डि-नोटिफाई करने की शुरूआत तेज कर दी है। इसी के तहत घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत भराड़ी तहसील को भी डि-नोटिफाई किया गया है। यही नहीं कपाहड़ा व भगेड़ में खुला पीडब्लयूडी का सव डिवीजन भी डि-नोटिफाई हुआ है। 

जानकारी के अनुसार घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के भराड़ी में तहसील को डि-नोटिफाई किया गया है। इससे क्षेत्र की जनता में हड़कंप मच गया है। घरद्वार मिलने वाली सुविधा से लोगों को महरूम रहना पड़ेगा। भराड़ी क्षेत्र के लोगों से तहसील का दर्जा छिन गया है। तहसील संबधि कार्य करवाने के लिए लोगों को अब घुमारवीं आना पड़ेगा। पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने सरकार के समक्ष मजबूती के साथ पक्ष रखने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक कपाहड़ा व भगेड में लोक निर्माण विभाग के सब डिवीजन कार्यरत हैं जहां एसडीओ दफ्तर में जनता को संबंधित कार्य करवाने की सुविधा है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में लोक निर्माण विभाग का सब डिवीजन खोलने की घोषणा की थी। इसके साथ ही भराड़ी को उप तहसील से तहसील करने की लोगों की मांग को भी पूरा किया था। चुनाव में भाजपा को पराजय का सामना करना पड़ा और कांग्रेस की सरकार सत्ता पर काबिज हुई है।

 मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पिछली सरकार के समय अंतिम छह माह की अवधि में की गई घोषणाओं व लिए गए निर्णयों को रिव्यू करने का फैसला किया है और इसकी शुरूआत भी कर दी है। इस फैसले के बाद घुमारवीं क्षेत्र की जनता में रोष व्याप्त हो गया है। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि कपाहड़ा व आसपास की पंचायतों की जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ही सब डिवीजन खुलवाया था, दफ्तर का शुभारंभ किया गया। लेकिन राज्य सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। 

जनता की आवश्यकताओं को समझा नहीं गया और अचानक आनन फानन में फैसला लिया गया जो कि न्यायोचित नहीं है। उन्होंने बताया कि लोगों की मांग पर ही कपाहड़ा में कार्यालय खोला गया। वहीं भराड़ी में भी लोगों की मांग पर ही सब तहसील को तहसील का दर्जा दिया गया था। कांगे्रस सरकार ने सत्ता में आते ही बदले की भावना से कार्य शुरू किया है। जनता के हितों पर तहस नहस किया जा रहा है जो सहन नहीं किया जाएगा।

-----पूर्व भाजपा सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश में नई नवेली कांग्रेस सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। जनता की आवश्यकताओं को समझा नहीं गया और अचानक आनन फानन में फैसला लिया गया जो कि न्यायोचित नहीं है। इसको लेकर भाजपा विरोध कर रही है। घुमारवीं में शुक्रवार को भाजपा विरोध प्रदर्शन करेगी।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad