-- बीडीटीएस के सभी के पदाधिकारी मिलें विधायक राजेश धर्माणी से मिले ,समाधान निकालने की लगाई गुहार
घुमारवी
ट्रैक ऑपरेटरों की माल भाडे को लेकर चल रहे गतिरोध के मुद्दे के समाधान के लिए बीडीटीएस के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान राकेश ठाकुर की अगुवाई में घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी से मिले । इस प्रतिनिधिमंडल में सभा के प्रधान राकेश ठाकुर , उप प्रधान जय सिंह ठाकुर ,महासचिव प्रदीप ठाकुर,मुख्य संरक्षक अनिल हैप्पी, चेयरमैन लेख राम वर्मा, वाइस चेयरमैन गंगा सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष सुरेश चौधरी , चीफ कोषाध्यक्ष संतोष ठाकुर, वरिष्ठ उपप्रधान कमल किशोर, मुख्य सलाहकार शेर सिंह ठाकुर, सह सचिव विकास भार्गव ,सह कोषाध्यक्ष व प्रवक्ता राजपाल ठाकुर, चीफ सेक्रेटरी कुलदीप ठाकुर , अशोक ठाकुर रोबिन गौतम शामिल रहे।
उन्होंने अडाणी समूह द्वारा फैक्टरी मे की गई तालाबंदी से पैदा हुए आर्थिक हालातों के बारे में अवगत करवाया। कहा कि अडाणी समूह के इस कदम से ट्रक आपरेटरों के साथ ही चालक स्पेयर पार्ट्स की दुकान करने वालों टायर पंचर पेट्रोल पंप ढाबों व चाय की दुकान करने वाले दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है।अदा