बस ऑपरेटर बीडीटीएस के साथ ,हर आंदोलन में देगें साथ -- राजेश पटियाल
घुमारवी
जिला बिलासपुर के बरमाणा एसीसी फैक्टरी को अदानी द्वारा एक दम बंद कर देना न्याय संगत नही है बरमाणा सीमेंट फैक्टरी में हजारो लोगो का रोजगार जुड़ा है जिसमे हजारो ट्रक मालिक चालक परिचालक स्पेयर पार्ट की दुकाने ढाबे मैकेनिक अनेको प्रकार के अन्य और भी लोग प्रभवित हुए है ।
इस दुखद घडी में जिला निजी बस आफ्टर यूनियन बिलासपुर बीडीटीएस बरमाणा से कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ है ।यह बात जिला बस ऑपरेटर के प्रधान राजेश पटियाल ने प्रेस नोट जारी करते हुए कही है।उन्होंने कहा कि जब तक बीडीटीएस साथ कम्पनी समझोता नहीं करती है तब तक बस यूनियन उनके साथ हर मंच पर साथ देती रहेगी।
बीडीटीएस को जिस भी प्रकार की मदद चाहिए होगी हमारी यूनियन प्रदान करेगी व इनके इस अन्दोलन में जिला भर के बस मालिक भाग लेगे ।बीडीटीएस द्वारा जिस भी तरीके का अन्दोलन तय करके बस यूनियन के सदस्य उसमे भाग लेगे ।