जेजवीं में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्रधानाचार्य तरसेम धीमान ने की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रमेश चंदेल ब्लॉक हेल्थ एजुकेटर थे। कार्यक्रम में नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर पाठशाला की छात्राओं कंचन, जागृति,अनीशा, सुप्रिया,दीपिका, पावनी तथा शीना ने किशोरावस्था की समस्याएं तथा एड्स के बारे में अपने विचार रखे ।
इस अवसर पर हेल्थ एजुकेटर सर्वजीत ने भी तथा ब्लॉक हेल्थ एजुकेटर रमेश चंदेल ने विद्यार्थियों को विस्तार से एड्स की समस्या, किशोरावस्था की समस्या,नशे से दूर रहने और खानपान में कैसे सुधार करें के बारे में विद्यार्थियों को बताया तथा विद्यार्थियों को अपने आप को मानसिक रूप से मजबूत बनने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में दीपिका ने प्रथम, जागृति ने द्वितीय, कंचन अनीशा और सुप्रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विद्यार्थियों को आज के मुख्य अतिथि तथा प्रधानाचार्य तरसेम धीमान ने सम्मानित किया। कार्यकारी प्रधानाचार्य ने रमेश जी और उनके साथ आए हुए कर्मचारियों का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को मुख्यातिथि के द्वारा कहे गए शब्दों को अपने जीवन में डालने के लिए प्रेरित किया।इस कार्यक्रम में मदन धीमान प्रवक्ता गणित, राकेश प्रवक्ता आईपी, अनिल शर्मा प्रवक्ता इतिहास तथा देस राज भारती ने निर्णायक की भूमिका अदा की।
मंच संचालन की भूमिका सतीश कुमार प्रवक्ता कामर्स ने की। सभी विद्यार्थियों ने सभी वक्ताओं को ध्यान से सुना तथा सभी अध्यापकों ने कार्यक्रम को करने में सहयोग किया
मुख्य अतिथि को प्रधानाचार्य और शिक्षकों स्मृति के रूप में श्री मद्भागवत गीता भेंट की।