शैक्षणिक भ्रमण पर निकले आदर्श शिक्षा महाविद्यालय अमरपुर के प्रशिक्षु अध्यापक
भगेड़ 3 दिसंबर रणजीत
आदर्श शिक्षा महाविद्यालय अमरपुर के प्रशिक्षु छात्रों के लिए कॉलेज प्रबंध द्वारा एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। यह भ्रमण जिला ऊना के बंगाणा उपमंडल के तलमेहड़ा गांव में शिवालिक की पहाड़ियों पर स्थित धौम्येश्वर मंदिर, जो कि सदाशिव मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है ।
इस भ्रमण में शत- प्रतिशत छात्रों ने अपना उत्साह का प्रदर्शन किया तथा अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। मंदिर के पुजारी से मंदिर के इतिहास को जाना गया तथा यह ज्ञात हुआ कि यह एक ऐतिहासिक दार्शनिक स्थल है जो भगवन शिव को समर्पित है यहाँ जो भक्त सच्चे मन से कामना करता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है।
मंदिर प्रांगण में छात्रों ने भक्ति गीतों पर भजन व् नृत्य किया तथा प्रशिक्षुओं ने मनमोहक नजारों को कैमरे में कैद किया।
इस भ्रमण के लिए कॉलेज अध्यक्ष डी. एन. शर्मा , प्रबंधन निदेशक राकेश शर्मा व् प्रधानाचार्य डॉ. आशीष शर्मा ने छात्रों को भ्रमण को अनुमति देने के साथ शुभकामनायें भी प्रदान की।
भ्रमण में प्रशिक्षुओं का मार्ग निर्देशन करने के लिए कॉलेज प्रवक्ता पूनम शर्मा, प्रियंका शर्मा, अर्पणा धर्माणी, मीनाक्षी चंदेल, कुमारी आकांक्षा शर्मा, सरिता देवी व् अनिता देवी उपस्थित रहे।