घुमारवीं महाविद्यालय के बीसीए एवं बीबीए के विद्यार्थी औद्योगिक भ्रमण पर
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट सोसायटी द्वारा संचालित स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम यानी सैल्फ फाईनैंसिग कोर्स बीसीए तथा बीबीए के दो अलग-अलग दो समूहों को तीन दिवसीय औद्योगिक भ्रमण पर भेजा गया। भ्रमण का पूरा व्यय महाविद्यालय एचईआईएस प्रबन्धन द्वारा अनुमोदित किया गया है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण ने औद्योगिक भ्रमण के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए इस भ्रमण से रोजगार के अवसरों को खोजने का आह्वान किया। इस अवसर पर एचईआईएस के सचिव प्रो.सुरेश शर्मा ने विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण के महत्व तथा व्यवसायिक महत्व के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि ऐसे एक्स्पोज़र, कमर्शियल तथा इंडस्ट्रियल विजिट से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है तथा उनमें आत्मविश्वास पैदा होता है और महाविद्यालय विद्यार्थियों को इस तरह के अवसर प्रदान करता रहता है। इन दो भ्रमण दलों का नेतृत्व प्रो.अमर पाल, प्रो. प्रियंका प्रो. रोहित तथा डा. रवि तथा प्रो. रश्मि पठानिया कर रहे हैं।