घुमारवीं: कहलूर न्यूज़
लोगों के हितों से खिलवाड़ किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं घुमारवीं से नवनिर्वाचित विधायक राजेश धर्माणी ने कही। उन्होंने कहा कि सीमेंट कंपनियों की मनमर्जी किसी भी सूरत में सहन नहीं की जाएगी और इस समस्या को जल्द सुलझा लिया जाएगा। बीती शाम ही उन्होंने इस मुद्दे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की और डीसी बिलासपुर से भी चर्चा कर इस समस्या को जल्द सुलझाने का आग्रह किया है।
धर्माणी ने कहा कि वह बिलासपुर की जनता के साथ खड़े हैं और इनके हर हक की लड़ाई लड़ी जाएगी। प्रदेश सरकार गंभीरतापूर्वक इस समस्या को हल करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस समस्या का हल निकाल लिया जाएगा ।