घुमारवी कॉलेज में आरटीआई पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ,7 कॉलेजों के 63 छात्रों ने लिया भाग
Type Here to Get Search Results !

घुमारवी कॉलेज में आरटीआई पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ,7 कॉलेजों के 63 छात्रों ने लिया भाग

Views

-

घुमारवी कॉलेज में आरटीआई पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ,7 कॉलेजों के 63 छात्रों ने लिया भाग 

घुमारवी

राज्य सूचना आयोग तथा ज़िलाधीश बिलासपुर के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में सूचना के अधिकार-2005 अधिनियम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी प्रभात शर्मा ने मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो रामकृष्ण ने की। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं कारवाई गई जिनमें ज़िला बिलासपुर के सात महाविद्यालयों से आए 63 विद्यार्थियों ने भाग लिया। 

मुख्य अतिथि प्रभात शर्मा ने प्रतिभागियों को  सूचना के अधिकार के सेक्शन 4,5,6,7 के तहत विभिन्न प्रावधानों, संशोधनों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि यदि आरटीआई एक्ट को पूरी तरह से लागू किया जाय तो पारदर्शिता, सुशासन से कार्यालय के कार्य करने में आसानी होगी। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. सीता राम ने कहा कि इस कार्यक्रम मे राजकीय संस्कृत महाविद्यालय डंगार, राजकीय महाविद्यालय घंडालवी, शिवा कॉलेज ऑफ एजुकेशन,आदर्श कॉलेज ऑफ एजुकेशन अमरपुर,स्वामी विवेकानन्द राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं, गवर्नमेंट कॉलेज झंडूता, गवर्नमेंट कॉलेज जुखाला कॉलेज से आए  प्रतियोगिताओं ने भाषण, वाद-विवाद, पेंटिंग कंपटीशन, निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया । 

महाविद्यालय सहपाठ्य गतिविधियों के संयोजक प्रो.सुरेश शर्मा ने विजेताओं की जानकारी देते हुए कहा कि भाषण प्रतियोगिता में शिवा कॉलेज के गौरव शर्मा और घुमारवीं कॉलेज की वैष्णवी ने प्रथम, राजकीय महाविद्यालय जुखाला की अर्चना देवी ने द्वितीय, आदर्श कॉलेज ऑफ एजुकेशन के ललित ने तृतीय, वाद-विवाद प्रतियोगिता में घुमारवीं महाविद्यालय के तरुण और दीक्षा ने प्रथम, आदर्श कॉलेज की महक और काजल ने द्वितीय तथा शिवा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के अभय और अनन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

निबन्ध लेखन में घुमारवी महाविद्यालय की स्वाति शर्मा ने प्रथम, शिवा कॉलेज ऑफ एजुकेशन की आकांक्षा ने और अनुज भारद्वाज ने द्वितीय, पोस्टर निर्माण में शबनम कौंडल ने प्रथम, हिना ने द्वितीय , पूजा देवी ने तृतीय स्थान ,पेंटिंग में ओशल शर्मा ने प्रथम, पूनम कुमारी ने द्वितीय , राहुल भाटिया ने तृतीय, प्रश्नोत्तरी में शिवा कॉलेज ने प्रथम, घुमारवीं महाविद्यालय ने द्वितीय तथा आदर्श कॉलेज ने तृतीय स्थान हासिल किया ।

इन प्रतियोगिताओं मे डॉ .महेंद्र भाटिया, डॉ.रिपन कुमार, प्रो. मनोरमा,ज्योतिप्रभा, प्रो  बोविन्द्र चंद, डॉ.ज्योति बरवाल, प्रो. रिपन कुमार , प्रो.राकेश शर्मा, प्रो.ललित कुमार, प्रो अंजू, प्रो.अनिल जमवाल , प्रो.नीलम शर्मा, डॉ मोहिन्दर सिंह, डॉ. वासूदेव ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई |

 इस कार्यक्रम में प्रो सुरेश शर्मा ने मंच संचालन किया और कार्यक्रम संयोजक प्रो. सीता राम ने सबका धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रो. रमेश चंद, प्रो.राजीव शर्मा, प्रो. अमर पॉल सिंह, प्रो. विवेक कुमार, प्रो. ज्योत्सना, प्रो. रजनी ठाकुर, प्रो. अवनीश शर्मा, डॉ. रीता कुमारी, प्रो. रोहित कुमार, प्रो प्रीतम लाल, डॉ प्रवीण रनौत, डॉ अतुल गुप्ता,डॉ  रवि कुमार, प्रो अभिषेक कुमार,आदित्य डोगरा, प्रो शक्ति सिंह, प्रशांत शर्मा व महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे |
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad