घुमारवीं में आरटीआई एक्ट पर आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां
राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में सूचना का अधिकार अधिनियम- 2005 विषय पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। राज्य सूचना आयोग तथा ज़िलाधीश बिलासपुर के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम 27 दिसम्बर 2022 को घुमारवीं महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। महाविद्यालय सहपाठ्य गतिविधियों तथा प्रैस समिति के संयोजक प्रो.सुरेश शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन लोगों में सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 की जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है उन्होंने बताया कि प्रदेश के पूर्व प्रशासनिक सेवा अधिकारी प्रभात शर्मा को इस विषय के मुख्य वक्ता तथा विशेष अतिथि के रूप में आमन्त्रित किया गया है। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.राम कृष्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक प्रो सीता राम ने बताया कि इस दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाषण, वाद- विवाद, प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी जिसके लिए ज़िला बिलासपुर के सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को आमन्त्रित किया गया है।