संविधान हमारे जीवन की नियमावली
* राजनैतिक शास्त्र विभाग ने किया आयोजन
*प्रो. रामकृष्ण ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में संविधान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडकर तथा संविधान सभा के सभी सदस्यों को याद किया गया। राजनैतिक शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. राम कृष्ण ने की उन्होंने कहा कि संविधान में लिखा एक-एक शब्द हमारे नागरिक जीवन की नियमावली है जिसका की प्रत्येक नागरिक को पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक जागरूक नागरिक को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी अवश्य रूप से पालन करना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय सहपाठ्य समितियों के संयोजक प्रो. सुरेश शर्मा ने कहा कि आज का दिन संविधान निर्माताओं को नमन करने का दिन है उन्होंने कहा कि प्रत्येक जागरूक नागरिक को अपने संविधान की पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है। यह कार्यक्रम राजनैतिक शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो.सीता राम के दिशा निर्देश में आयोजित किया गया उन्होंने अपने संबोधन में संविधान दिवस की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर बारह प्रतिभागी विद्यार्थियों ने संविधान दिवस पर पत्र पठन किया। जिनमें अम्बिका, क्षमा, प्रोमिल कौर, पूजा, स्वाति,धीरज, दीक्षा, इन्दु, स्वाति शर्मा, कशिश तथा शैलजा कहा कि प्रत्येक जागरूक नागरिक को अपने संविधान पर गर्व होना चाहिए तथा इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. पीएल जनेऊ तथा महाविद्यालय की सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थी उपस्थित थे।