आसाम राइफल में कार्यरत जवान की ब्रेन हेमरेज से मृत्यु
घुमारवीं
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले गांव दाड़ी डाकघर दाबला के रहने वाले आसाम राइफल में कार्यरत जगरनाथ पुत्र दयाराम की ब्रेन हेमरेज से मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार वारंट ऑफिसर जगरनाथ दीमापुर आसाम में अपनी सेवाएं दे रहे थे। जगन्नाथ हाल ही में अपने घर आए हुए थे। उन्होंने 12 नवंबर को मतदान किया था। उसके उपरांत वो अपनी ड्यूटी पर चले गए थे। जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को उन्हें अचानक ब्रेन हेमरेज हो गया।
जिसके चलते वहां पर उनका उपचार चल रहा था। जगरनाथ आईसीयू में भर्ती थे। आसाम राइफल के 3 जवान उनके पार्थिव शरीर को लेकर आज रविवार उनके पैतृक गांव पहुंचे। जहां पर सीर खड्ड के किनारे उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रशासन की ओर से एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर तथा डीएसपी अनिल ठाकुर ने श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किए। वारंट ऑफीसर जगरनाथ अपने पीछे धर्मपत्नी तथा दो बेटे छोड़ गए हैं।