भगेड़ औहर सड़क का शुरुआती पॉइंट बना डेंजर जोन
भगेड़ 28 नवंबर रणजीत
भगेड़ के साथ औहर की ओर जाने वाली सड़क का शुरुआती पॉइंट डेंजर जोन बन गया है औहर की ओर शुरू होने वाली सड़क का कुछ हिस्सा इतना खराब हो गया है कि वहां पर कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती हैं क्योंकि इस जगह बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं तथा सड़क उखड़ कर पत्थर निकल गए हैं जिससे दो पहिया वाहन चालकों व छोटे वाहन चालकों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है फोरलेन के कार्य में लगे बड़े-बड़े वाहन जब इस सड़क से गुजरते हैं तो वहां काफी मात्रा में धूल उड़ती है जिससे साथ बसने वाले लोगों के घर व दुकानों में धूल उठकर पहुंच रही है ऐसे में लोगों को अपने स्वास्थ्य की भी चिंता सता रही है
स्थानीय निवासी श्रवण कुमार ने बताया कि फोरलेन में लगे वाहन जब औहर की ओर मुड़ते हैं तो सड़क को काफी नुकसान होता है उससे सड़क का काफी हिस्सा उखड़ गया है जो किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं उन्होंने कहा कि यहां पर कई हादसे होने से बचे हैं तथा रात के समय छोटे वाहन चालकों को गड्ढों का पता न लगने से वाहनों का काफी नुकसान हो चुका है इससे लोगों को आर्थिक परेशानी का भी सामना करना पड़ता है लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि सड़क के इस मुख्य भाग को शीघ्र ठीक किया जाए ताकि लोगों को आ रही परेशानी से निजात मिल सके
वही लोक निर्माण विभाग में कार्यरत एक्शन दीपक कपिल ने कहा कि शीघ्र इस खराब सड़क की मरम्मत करवाई जाएगी ताकि लोगों को किस प्रकार समस्या ना हो /