नवजात शिशु की एक महीने तक विशेष ध्यान रखने की जरूरत : डॉ पुष्पेंद्र
Type Here to Get Search Results !

नवजात शिशु की एक महीने तक विशेष ध्यान रखने की जरूरत : डॉ पुष्पेंद्र

Views

नवजात शिशु की एक महीने तक विशेष ध्यान रखने की जरूरत : डॉ पुष्पेंद्र 

घुमारवीं

स्वास्थ्य खंड घुमारवीं के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र डंगार में खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ पुष्पेंद्र सिंह राणा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के अन्तर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया इस शिविर में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पुष्पेन्द्र सिंह राणा ने शिविर आए लोगो को बताया कि राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह 15 से 21 नवंबर तक मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नवजात शिशु को एक महीने तक शिशु को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है ताकि नवजात शिशु की होने वाली मृत्यु दर को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि शिशु के जन्म के तुरंत बाद माँ का पहला पीला गाढ़ा दूध पिलाने से शिशु के शरीर मे विभिन्न प्रकार की बिमारियों से लड़ने की क्षमता मिलती है ।

 और इस क्लोस्ट्रोम दूध को पिलाने से शिशु को पहला टीकाकरण भी कहा जाता है । डॉ राणा ने बताया कि जब भी हमे नवजात शिशु को पकड़ना है साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे। जब भी बच्चे को गोदी में ले अपने हाथ साबुन पानी से धो ले और नवजात शिशु को भी साफ कपड़े से पोछें, बच्चे को गर्म रखे, और जन्म के बाद 48 घंटे तक शिशु को स्नान न करवाएं, शिशु की नाभि नाल पर कुछ न लगाएं, और यदि शिशु का वजन 2500 ग्राम से कम हो तो उसकी विशेष देखभाल करें और 6 महीने तक बच्चे को केवल माँ का ही दूध पिलाए। किसी प्रकार का शहद, घुटी या अन्य कोई भी पदार्थ न दे। उन्होंने कहा कि नवजात शिशु के जीवन के पहले 28 दिन की अवधि शिशु को जीवित रखने के लिए महत्वपूर्ण अबधि होती है। और इस अबधि मे नवजात शिशु का अन्य अबधि की तुलना में मृत्यु का सबसे अधिक जोखिम रहता है। 

                   खंड स्वास्थ्य शिक्षक घुमारवीं सुरेश चन्देल ने बताया कि नवजात शिशु के स्वास्थ जीवन के लिए हमे पहले गर्भ में पल रहे शिशु की देखभाल की जरूरत होती है तो हमे गर्भवस्था के दौरान गर्भवती महिला को अपने खान पान और समय समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए तभी वह एक स्वास्थ बच्चे को जन्म दे सकती है। 

                        शिविर में लोगो को जननी सुरक्षा योजना प्लस, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, प्रधानमंत्री मातृ बन्दना योजना, 108 और 102 आपातकालीन सेवा के बारे में, विस्तार पूर्वक बताया तथा लोगो को इन सेवाओं का लाभ उठाने का अग्रहा किया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी घुमारवीं रंजना शर्मा, पर्यवेक्षक धर्म सिंह,महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता रीना जगोता, वार्ड सदस्य ग्राम पंचायत डंगार गोमती देवी, आशा कार्यकर्ता कांता ठाकुर, रेखा देवी, सुनीता धीमान, सपना देवी, निर्मला देवी और लगभग 75 लोग शिविर में उपस्थित थे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad