घुमारवी के लोक निर्माण विश्राम गृह के साथ ही पट्टा मे कार की टक्कर से प्रवासी युवक की मौत..
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 103 शिमला-मटौर पर लोक निर्माण विभाग घुमारवीं के समीप बने पैट्रोल पम्प के पास एक प्रवासी व्यक्ति सड़क को पार कर रहा था, वही उसी समय एक कार आई जिससे उसकी टक्कर हो गई,टक्कर इतनी जोरदार थी,कि व्यक्ति को गम्भीर चोंटे लगी है,स्थानीय लोगों की मदद से उसे घुमारवीं हस्पताल ले जाया गया,जहां चिकिशक ने उसे मृत घोषित कर दिया है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाही शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजनीश ठाकुर ने बताया कि, शव का पोस्टमार्टम शनिवार को घुमारवीं हस्पताल में करवाकर शव परिजनों के सपुर्द कर दिया जाएगा।वही चालक के खिलाफ आई पी सी की धारा 279,304A के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही हैं। मृतक की पहचान विनोद सिंह पुत्र रत्ती सिंह गाँव डिग्सरी बिहार उम्र 42 साल के रूप में हुई हैं।
मामले की पुष्टि डी.एस.पी अनिल ठाकुर ने की है।