विश्वविद्यालीय प्रतियोगिता में अर्णव का कांस्य पदक
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के अर्णव आदित्य सिंह पटियाल ने ज़िला कांगड़ा के नगरोटा बगवां में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया। 92 किलोग्राम भार की श्रेणी में महाविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र अर्णव ने दो कड़े मुकाबलों में जीत कर महाविद्यालय के लिए कांस्य पदक जीता। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने अर्णव की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा के प्राध्यापक डॉ. प्रवीण राणौत तथा महाविद्यालय सभी समितियों के संयोजक प्रो.सुरेश शर्मा भी उपस्थित थे।