राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए मिनर्वा स्कूल के मयंक ठाकुर का चयन
घुमारवीं
जिला स्तरीय एथलीट मीट में मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं के छात्र मयंक ठाकुर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। स्कूल के छात्र मयंक ने शॉट पुट प्रतियोगिता में जिला भर में प्रथम स्थान हासिल कर खिताब अपने नाम करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल पहुंचने पर खिलाड़ी छात्र को सम्मानित किया गया।
पाठशाला प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र मयंक ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए शॉट पुट का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने बताया कि छात्र खिलाड़ी मयंक का चयन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 26 से 29 नवंबर को बिलासपुर में आयोजित होने जा रही है। इससे पहले जिला स्तरीय प्रतियोगिता भी बिलासपुर में 15 से 17 नवंबर के बीच चली।
बिलासपुर में सम्पन्न हुई ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी का पाठशाला पहुंचने पर स्वागत किया।
प्रधानाचार्या प्रवेश चन्देल ने विजेता खिलाड़ी व स्टाफ को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।