नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर ने किया क़ौमी एकता दिवस का आयोजन ।
नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा आज दिनांक 19 नवंबर 2022 क़ौमी एकता दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के द्वारा बिलासपुर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे ‘राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम मे क़रीब ढाई 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक मण्डल के तौर पर श्रीमति श्रेष्ठता कुमारी, श्रीमती शेफाली डोगरा एवं श्रीमति पुजा चंदेल जी उपस्थित रही। इस कार्यक्रम मे मुख्य सहयोग श्री अंकित का रहा। चित्रकला प्रतियोगिता मे सलोनी, समता तथा निकिता और सुहाना ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार तथा जिला युवा अधिकारी ऐन वाए के प्रियंका राणा ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर की जिला युवा अधिकारी प्रियंका राणा ने बताया की क़ौमी एकता का अर्थ ही अनेकता में एकता। कौमी एकता दिवस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज से ऊंच-नीच, जात-पात या अमीर-गरीब के बीच भेदभाव खत्म कर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में सहयोग देना है। उन्होंने कहा कि देश तभी सशक्त राष्ट्र बन सकता है जब समाज के हर वर्ग की भागीदारी होगी। इसी से समाज और देश की उन्नति भी संभव है। यह जानकारी प्रैस को नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर की जिला युवा अधिकारी प्रियंका राणा ने दी।