भराड़ी - खेतों में पलटा ट्रैक्टर, दबने से चालक की मौत
भराड़ी - कहलूर न्यूज़
गाँव टांडा में खेतों की बिजाई करते समय शनिवार शाम के समय एक ट्रैक्टर खेत मे पलट गया,जिससे चालक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गाँव टांडा में शनिवार शाम के समय मृतक जब टैक्टर से खेतों की बिजाई कर रहा था,तो अचानक ट्रैक्टर पलटने से चालक उसकी चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत उसे भराड़ी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई ।
मृतक की पहचान सुनील कुमार सुपुत्र चुनी लाल गाँव थुइला के रूप में हुई हैं।
मामले की पुष्टि डी.एस.पी अनिल ठाकुर ने की है।उन्होंने बताया कि, मृतक का रविवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सपुर्द कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि,प्रसासन दौरा पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये की फौरी राहत दे दी गई है।