भराड़ी -गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान डाक्टरों ने किया रैफर , एम्बुलेंस कर्मचारियों के करवाई सुरक्षित डिलीवरी
भराड़ी- कहलूर न्यूज़
घुमारवी उपमड़ल के सामयुदायिक अस्पताल भराड़ी में बीती रात पंचायत सलाओं के गावँ कामलू से एक गर्भवती महिला बबिता उम्र 30 वर्ष जो प्रसव पीड़ा से गुजर रही थी उसको उसके परिजनों द्वारा अस्पताल लाया गया ।उसकी हालत देखते हुए वहां मौजूद डॉक्टर ने महिला को हमीरपुर अस्पताल के लिए रैफर कर दिया ।
महिला के परिजनों ने तुरतं कार्यवाही करते हुए आपातकाली सेवा 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे भराड़ी अस्पताल से हमीरपुर ले जा रहे थे उसी समय जब एम्बुलेंस टिक्कर के पास पहुंची तो एम्बुलेंस में महिला को प्रसव पीड़ा बढ़ गयी तो एम्बुलेंस में तैनात फार्मासिस्ट ईएमटी सुनील कुमार व एम्बुलेंस में तैनात पाइलट देश राज ने वहां महिला की सुरक्षित डिलीवरी करवाई और महिला ने पुत्र को जन्म दिया जो पूरी तरह से स्वस्थ है,।
रिपोर्ट आने तक देश राज व सुनील ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों पूर्ण रूप से सुरक्षित है व उन्हें बाद में हमीरपुर अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया।