घुमारवी कॉलेज के प्रबंधन के छात्रों ने लिया औद्योगिक प्रशिक्षण
घुमारवी
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय के बी वाक होटल प्रबंधन के प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने होटल प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एचपीटीडीसी होटल ज्वालाजी का भ्रमण किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रामकृष्ण ने कहा की होटल प्रबंधन के लिए स्किल डेवलपमेंट के उद्देश्य से छात्र छात्राओं को इस प्रकार का अनुभव किया जाना आवश्यक है।
विभाग के समन्वयक डॉ प्रवीण रनौत ने बताया कि राजीव चौहान के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने इस भ्रमण से होटल प्रबंधन की जानकारी हासिल की। एचपीडीसी होटल के जीएम गगन शर्मा ने होटल के फ्रंट ऑफिस, फूड एंड बेवरेज सर्विस, हाउसकीपिंग के कार्यों के बारे में छात्रों को जानकारी दी व तेजी से उभर रहे होटल इंडस्ट्री में करियर की भी जानकारी छात्राओं को दी। इसके बाद छात्राओं ने मां ज्वाला जी के दर्शन किए व धार्मिक पर्यटन की जानकारी हासिल की ।
इस भ्रमण में प्रो. राजीव चौहान प्रो. उजाला धीमान, प्रो. ईशानी शर्मा, लैब टेक्नीशियन विशाल डोगरा मौजूद रहे।