घुमारवीं में युवाओं द्वारा श्रद्धा कांड को लेकर निकाली रोष रैली
भराड़ी - अजय शर्मा
उपमंडल घुमारवीं में युवाओं द्वारा श्रद्धा कांड को लेकर रोष रैली निकाली गई। यह रैली घुमारवीं कॉलेज से लेकर घुमारवीं गांधी चौक तक निकाली गई। युवा अपने नारों से श्रद्धा की निरसंश हत्या के आरोपी के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए नजर आए।
तो वही हाथों में पोस्टर के लिए लड़कियों ने don't make India a Rape Country की गुहार लगाई। इस रैली की अध्यक्षता कर रहे तरुण पराशर ने कहा कि जल्द से जल्द आरोपी के खिलाफ कड़ा एक्शन लें, नहीं तो युवा इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे। इस रैली के दौरान तरुण पराशर, निखिल जमवाल, श्वेता गुलेरिया, कनिका, कार्तिक, रवि, प्रशांत, सनी, इशिता, राहुल, अक्षय, आशीष, सुरभि और अन्य युवा भी मौजूद रहे।