मिशन रिपीट "सबका साथ' सबका विकास " के साथ होगा पूरा -- राजेन्द्र गर्ग
Type Here to Get Search Results !

मिशन रिपीट "सबका साथ' सबका विकास " के साथ होगा पूरा -- राजेन्द्र गर्ग

Views

-मिशन रिपीट "सबका साथ' सबका विकास " के साथ होगा पूरा -- राजेन्द्र गर्ग 

---गांव गांव मे जनसंपर्क अभियान में मिल रहा लोगों का भारी समर्थन 

घुमारवी 

‘सबका साथ-सबका विकास’ के नारे और मिशन रिपीट के लक्ष्य के साथ चुनाव मैदान में उतरी भाजपा के घुमारवीं से प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग के जनसंपर्क अभियान में उमड़ रही भीड़ से माहौल भगवामय हो गया है। सुबह से शाम तक जगह-जगह चुनावी कार्यक्रमों के साथ ही राजेंद्र गर्ग डोर-टू-डोर भी लोगों से संपर्क साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बुधवार को भी उनका यह जनसंपर्क अभियान जारी रहा। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में करवाए गए विकास का ब्योरा देने के साथ ही उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों भी लिया।

बुधवार को राजेंद्र गर्ग ने अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत सुबह करीब 8.30 बजे कंगरी गांव में आयोजित कार्यक्रम से की। उसके बाद कंज्याण, पली, टांडा लबाणा, चैधरी पुरुषोत्तम के घर, बाहल, दियोल, बल्ली, देवी सुहागड़ा माता व टांडा होते हुए उन्होंने दिन का आखिरी कार्यक्रम कश्मैलु में किया। हर चुनावी कार्यक्रम में उनके पहंुचने से पहले ही बड़ी संख्या में लोग पलक-पांवड़े बिछाए उनका इंतजार करते नजर आए। सुबह से शाम तक फील्ड में दौड़धूप करने के बावजूद न तो राजेंद्र गर्ग के शालीन लहजे पर कोई असर पड़ा और न ही उनके चेहरे पर कोई थकान नजर आई।
जनसंपर्क अभियान के दौरान घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में हुए विकास कार्यों का संक्षिप्त ब्योरा देते हुए राजेंद्र गर्ग ने कहा कि घुमारवीं में मिनी सचिवालय बनाया गया, ताकि अलग-अलग विभागों से संबंधित कार्याें के लिए आने वाले लोगों को सभी सुविधाएं एक ही छत्त के नीचे मिल सकें। 

घुमारवीं सिविल अस्पताल में बिस्तरों की क्षमता 50 से बढ़ाकर 100 की गई। इसके अनुरूप डाॅक्टरों के 5 और स्टाफ नर्सों के 8 नए पद सृजित किए गए। 5 वर्षों की इस अवधि में कोरोना महामारी के प्रकोप के दौरान घुमारवीं अस्पताल में 2 आॅक्सीजन प्लांट भी स्थापित किए गए। घुमारवीं का चहंुमुखी विकास होने के बावजूद कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं प्रत्याशी पूछ रहे हैं कि 5 वर्षों में क्या काम हुआ। जिस व्यक्ति ने खुद 10 साल विधायक रहते हुए कुछ नहीं किया हो, उसे दूसरों द्वारा किए गए काम भी नजर नहीं आएंगे। क्षेत्र की जनता इस चुनाव में एक बार फिर से उनकी आंखों से राजनीतिक चश्मा हटा देगी।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad