भाजपा सरकार ने छाछ तक पर लगाया जी एस टी-- बंबर ठाकुर
बिलासपुर
सदर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी बंबर ठाकुर ने अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत मंगलवार को शाम पांच बजे के बाद कोल डैम क्षेत्र के सेडपा की आरसी कॉलोनी , चम्यौण , नाला कसोल स्कूल के पास नुक्क्ड़ सभाओं को सम्बोधित किया। इस दौरान पांच कार्य कर्ताओं ने भाजपा छोड़ कांग्रेस ज्वाइन की उन्होंने बताया कि अभी तक 135 लोगों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए । इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। डब्बल और ट्रिप्पल इंजन का दावा करने वाले भाजपाईयों के इंजन पूरी तरह से फेल है। हैरानी तो इस बात की है आटा, दहीं, पनीर छाछ आदि पर भी पांच प्रतिशत जीएसटी लागू हो गया है। जीएसटी के दायरे में लाने के लिए बस यही कसर बची थी मोदी सरकार ने पूरी कर दी।
मंहगाई को रोकने के लिए सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है।जनता चाहती है कि कांग्रेस सरकार एक बार फिर से लौटे ताकि चार पांच सौ रूपयों में रसोई गैस सिलेंडर मिल सके। राशन और अन्य खाद्यानों पर लगी आग शांत हो सके। उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश में इस बार कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से सता पर काबिज होगी तथा मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से दुखी जनता को राहत पहंुचाएगी।.
कांग्रेसी नेता बंबर ठाकुर ने कहा कि यहां के स्थानीय नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुमराह करके आधे अधूरे एम्स हॉस्पिटल का उद्घाटन करवा दिया और हालात यह है कि आज आपात स्थिति में मरीजों को या तो आईजीएमसी शिमला या क्षेत्रीय हॉस्पिटल में रेफर किया जा रहा है तो इतनी जल्दबाजी क्या थी यह संस्थान पूर्ण रूप से बन जाता त्यार हो जाता उसके बाद इसका उद्घाटन करते ।
उन्होंने कहा कि चुनावों के समय सिर्फ वोट बैंक के लिए भाजपा ने ऐसा किया लेकिन प्रदेश की क्षेत्र की जनता यह सब जानती है