शिलान्यास पटिकाओं को तोड़ना कांग्रेस की बौखलाहट-- राजेन्द्र गर्ग
घुमारवी सिर खड्ड पुल के साथ बाईपास शिलान्यास पटिका को तोड़ा ,विभाग ने पुलिस को दी शिकायत
घुमारवी
घुमारवी विधानसभा क्षेत्र में सिर खड्ड पुल के साथ बाईपास संपर्क मार्ग कि शिलान्यास पटिका गत रात्रि किसी शरारती तत्वों के द्धारा तोड़ दिया गया है ।इस संपर्क मार्ग का शिलान्यास 22 फरवरी को मंत्री राजेन्द्र गर्ग के द्धारा किया गया था ।इस सड़क के निर्माण पर दो करोड़ तेइस लाख रुपए खर्च होने थे जिसके लिए विभाग ने कार्य शुरू कर दिया गया है तथा कच्ची सड़क निकाल दी गई है और डंगो का निर्माण कार्य चला हुआ है ।
इस सड़क के निर्माण के लिए एक परिवार ने बीस बिस्वा भूमि दान की है ।बेशक घुमारवी विधानसभा क्षेत्र में इससे पहले भी क ई पटिकाओं को तोड़ा गया है।चुनावी महौल मे पटिकाओं को तोड़ने से मामले ने तूल पकड़ लिया है और भाजपा ने इसे कांग्रेस की घटिया मानसिकता करार दिया है ।भाजपा के द्धारा जो भी अथाह विकास कार्य घुमारवी विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए हैं उससे कांग्रेस की मानसिकता पचा नहीं पा रही हैं तथा उलूल जलूल हरकते कर रही हैं।
भाजपा के प्रत्याशी राजेन्द्र गर्ग ने इसे कांग्रेसीयों की बौखलाहट करार दिया है कि वह विकास कार्यों को पचा नहीं पा रहे हैं तथा आए दिन नए नए हथकड़े अपना रहे हैं और यह कांग्रेसियों की बौखलाहट को दर्शाता है।
लोक निर्माण विभाग के एस डी ओ मनोहर शर्मा ने कहा कि जैसे ही विभाग को पटिका तोड़ने की जानकारी मिली है तुंरत प्रभाव मे पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है।