घुमारवीं - हिमाचल पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने Dream-11 पर जीते 1 करोड़ रुपये
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं - हिमाचल पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने Dream-11 पर जीते 1 करोड़ रुपये

Views

घुमारवीं - हिमाचल पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने Dream-11 पर जीते 1 करोड़ रुपये

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश पुलिस जवान अनिल शर्मा की लॉटरी लगी है. उन्होंने टी-20 क्रिकेट विश्व कप में ड्रीम 11 पर एक करोड़ रुपये जीते हैं. हिमाचल पुलिस के जवान अनिल शर्मा बिलासपुर से हैं. उन्होंने बुधवार को इंग्लैंड और आयरलैंड के मैच पर पैसे लगाए थे. उन्हें रैंक एक मिला है और साथ ही एक करोड़ रुपये इनाम मिला है. (Dream 11 winner HP) (Bilaspur Dream 11 winner) (Himachal Dream 11 winner)

अनिल शर्मा हिमाचल प्रदेश पुलिस में बिलासपुर में हेड कॉन्स्टेबल हैं. बुधवार को हुए मैच में अनिल शर्मा ने एंड्रूय बलबर्नी, लियाम लिविंगस्टोन, लोर्कन टक्कर, मार्क वुड, सैम कुरन, डेविड मलान, कर्टिस कैंफेयर को टीम में जगह दी थी.

अनिल को सबसे अधिक 144 प्वाइंट लियाम लिविंगस्टोन ने दिलाए. लिविंगस्टोन मैच में चार विकट झटके. इसके अलावा, सैम कुरान को भी तीन विकेट मिले हैं. वहीं, डेविड मलान ने भी 35 रन बनाए. हालांकि, वह टीम को जीत नहीं दिला सके. अनिल शर्मा को कुल 793 अंक मिले और वह नंबर एक रैंक पर आए.

इग्लैंड की हुई हार: टी-20 विश्व कप के इस मुकाबले में इंग्लैंड को बारिश प्रभावित मैच में 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. डक वर्थ लूईस नियम के तहत मैच का फैसला हुआ. बता दें कि इससे पहले, हाल में शिमला के चौपाल के युवक ने महिला एशिया कप में फाइनल मैच में 19 लाख रुपये जीते थे. उन्होंने हिमाचल की रेणुका को कप्तान बनाया था और रेणुका ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था.
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad