कन्या छात्रावास मे सत्र की छात्राओं के लिए आयोजित की हॉस्टल नाइट
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय के कन्या छात्रावास हॉस्टल नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया इस समारोह में छात्रावास की छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.. पी.एल.जनेऊ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की | उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए प्रतिस्पर्धा की इस युग में वही सफल हो सकता है जिसके पास बहुगुणी प्रतिभा होती है उन्होंने छात्राओं से समय का सदुपयोग, कड़ी मेहनत और अनुशासित जीवन का आह्वान किया |
इस कार्यक्रम में मानसी शालिनी प्रिया अंशिका ने पंजाबी नृत्य, तमन्ना प्रियांशु , कंचन एकल नृत्य, ईशा शर्मा ने पहाड़ी एकल नृत्य, संतोष ने कविता, ऋषिता, पारुल, मनीषा,पूजा, प्रांजल, नगिता, प्रिया, पलक, ममता और समृति ने पहाड़ी नाटी प्रस्तुत की | सौजन्य व कार्तिका ने गीत और साक्षी ने पंजाबी नृत्य प्रस्तुत किया , वहीं योग केन्द्र की ओर से ईशा ठाकुर, किरण वर्मा प्रियांशु, समृति, शालिनी ने योगासनों का प्रदर्शन किया | इशानी और रिया ने मंच संचालन किया | वार्डन डॉ. रीता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया |
इस कार्यक्रम में डॉ . बोविंदर कटोच, डॉ राजीव शर्मा, डॉ अंजना कुमारी, डॉ रिपन कुमार, डॉ. हंसा देवी, प्रो. किरण देवी, बाल विकास परियोजना अधिकारी रंजना शर्मा, सपना तथा अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे |