बिलासपुर जिला में नामांकन के चौथे दिन 14 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
बिलासपुर
- चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2022 तक नामांकन भरा जाना है और 25 अक्टूबर 2022 नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि निश्चित की गई है। जिला बिलासपुर में नामांकन के चौथे दिन दिन 47- घुमारवी निर्वाचन क्षेत्र से 4 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा जिनमें भारतीय जनता पार्टी के राजेंद्र गर्ग, आजाद उम्मीदवार के रूप में बृजलाल, मनोहर लाल और राकेश चोपड़ा ने नामांकन किया।
इसी तरह श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र से 3 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा जिसमें कांग्रेस पार्टी से रामलाल ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के रणधीर शर्मा और बहुजन समाज पार्टी से अमर सिंह ने नामांकन किया।
झंडुता विधानसभा क्षेत्र से जीतराम कटवाल भारतीय जनता पार्टी, विवेक कुमार कांग्रेस पार्टी व निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राजकुमार व बीरू राम किशोर ने नामांकन किया।
इसी प्रकार बिलासपुर सदर से भारतीय जनता पार्टी के त्रिलोक जमवाल, कांग्रेस पार्टी के बंबर ठाकुर और सुभाष शर्मा ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया।