घुमारवीं से भाजपा प्रत्याशी खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग के नामांकन के दिन निकाले गए रोड शो में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा।
घुमारवीं - कहलूर न्यूज
घुमारवीं से भाजपा प्रत्याशी खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग के नामांकन के दिन निकाले गए रोड शो में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। शुक्रवार को कुलदेवी के मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने नामांकन पत्र भरा। उसके बाद लदरौर में संतोषी माता मंदिर से निकाले गए रोड शो के दौरान गर्ग जिस रूट से होते हुए घुमारवीं पहंुचे, लोगों की भीड़ जगह-जगह उनके स्वागत के लिए पलक-पांवड़े बिछाए खड़ी नजर आई। घुमारवीं में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना भी उनके साथ रहे।
शुक्रवार को नामांकन से पहले राजेंद्र गर्ग ने कुलदेवी मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। नामांकन के बाद लदरौर से घंडालवीं, कोठी, बाड़ां दा घाट, भराड़ी, लडयाणी, लेठवीं, भटेड़, पड़यालग, दधोल, निहारी, सेऊ व नसवाल होते हुए घुमारवीं तक निकाले गए रोड शो के दौरान जगह-जगह उनके स्वागत के लिए हजारों लोग मौजूद रहे। हालांकि हर जगह भीड़ अधिक होने की वजह से उन्हें अगले पड़ाव पर पहंुचने में कुछ समय भी लग गया, लेकिन इसके बावजूद लोग उनके इंतजार में पलक-पांवड़े बिछाए खड़े रहे। लोगों ने पुष्प वर्षा करते हुए गर्ग का न केवल स्वागत किया, बल्कि पिछले चुनाव की तरह इस बार भी रिकाॅर्ड के लिए उन्हें आशीर्वाद भी दिया। लोग घुमारवीं में पिछले 5 वर्षों में हुए चहंुमुखी विकास के लिए उनका आभार जताते हुए इस बार भी उन्हें पूरा सहयोग और समर्थन देने के लिए आश्वस्त करते रहे।
घुमारवीं में जनसभा को संबोधित करते हुए राजेंद्र गर्ग ने कहा कि पिछले चुनाव में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें जिन उम्मीदों के साथ विधानसभा में भेजा था, उन पर खरा उतरने में उन्होंने कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करवाने के साथ ही उन्होंने गांव स्तर पर लोगों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं। नामांकन के दौरान जगह-जगह उमड़ी भीड़ से उन्हें यह संतुष्टि हुई है कि वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने में सफल रहे हैं। क्षेत्र के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार तथा प्रदेश की जयराम सरकार के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हर स्तर पर सहयोग मिलता रहा है। डबल इंजन की सरकार की बदौलत विकास के इस सिलसिले को वह भविष्य में भी इसी तरह जारी रखेंगे।