तीन दर्जन परिवारों ने थामा कांग्रेस का दामन ,नुक्कड़ सभाओं में धर्माणी का जोरदार स्वागत
Type Here to Get Search Results !

तीन दर्जन परिवारों ने थामा कांग्रेस का दामन ,नुक्कड़ सभाओं में धर्माणी का जोरदार स्वागत

Views

तीन दर्जन परिवारों ने थामा कांग्रेस का दामन ,नुक्कड़ सभाओं में धर्माणी का जोरदार स्वागत 

घुमारवी 

घुमारवीं चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश धर्माणी ने आज अपने जनसंपर्क अभियान के तहत कोठी, घंडालवीं, भडरवान, जोल, सुसनाल, बरोटा, कुड़साए, तरघेल, तड़ौन व बलोटा में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया तथा अपने लिए वोट की अपील की। इस दौरान जगह जगह लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया तथा लगभग तीन दर्जन परिवारों ने कांग्रेस का दामन थामा जिन्हें धर्माणी ने पार्टी का मफलर पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि जिस तरह का समर्थन लोगों से मिल रहा है उससे यह साफ संदेश मिल रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है तथा हम घुमारवीं से बड़े बहुमत से जीत रहे हैं ।

उन्होने मंत्री राजेंदर गर्ग पर हमला करते हुए कहा कि उनका पूरा कार्यकाल झूठ फरेब व भ्रष्टाचार में ही बीत गया जिसका खामियाजा घुमारवीं की जनता को भुगतना पड़ा। उन्होने कहा कि दधोल लदरौर सड़क के विस्तारीकरण का पूरा श्रेय कांग्रेस को जाता है क्योंकि इसकी मंजूरी हमने करवाई थी इसके अलावा भराड़ी में आई टी आई, जल शक्ति विभाग का उपमंडल, सुसनाल का प्राथमिक स्वस्थ केंद्र और भी कई कार्य पिछली कांग्रेस सरकार ने करवाए हैं ।

लेकिन मंत्री ने हमेशा इन कार्यों को रुकवाने का काम किया और जब चुनाव नजदीक आए तथा पैरों तले से जमीन खिसकती हुई महसूस होने लगी तो वोटों के लालच में सुसनाल प्राथमिक स्वस्थ केंद्र के आधे अधूरे भवन का उदघाटन कर दिया। उन्होने चुटकी लेते हुए कहा कि घुमारवीं की जनता ने पहली बार देखा कि कार्यों के बजाय पटिकाओं के उद्घाटन हुए
उन्होने कहा कि मंत्री महोदय गलतफहमी में हैं कि पैसे के दम पर चुनाव जीत लेंगे क्योंकि अगर उनके पास भ्रष्टाचारियों व पैसे की ताकत है तो मेरे पास ईमानदारी व घुमारवीं की जनता की ताकत है
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad