बद्दी में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से शराब की 449 पेटियां पकड़ीं
हिमाचल में विधानसभा चुनाव से पहले बद्दी में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है। चुनाव आयोग की ओर से गठित फ्लाइंग स्क्वायड टीम की सूचना पर बद्दी के आबकारी एवं कराधान विभाग ने भटोली कलां गांव के समीप एक शराब से भरा ट्रक पकड़ा। ट्रक में अंग्रेजी शराब की 449 पेटियां भरी हुईं थीं। विभागीय अधिकारियों को देखकर ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया है। इस शराब की तस्करी किस लिए हो रही थी, इसकी पुलिस जांच कर रही है।
फ्लाइंग स्क्वायड की सूचना पर आबकारी एवं कराधान विभाग के उप आयुक्त प्रीतपाल सिंह के नेतृत्व में टीम भटोली रोड पर पहुंची और एक ट्रक (एचपी 93-4076) को कब्जे में लिया। ट्रक में 449 अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुईं थीं।
विभागीय टीम को देखकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। विभाग की टीम ने शराब को कब्जे में लेने के बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। फ्लाइंग स्क्वायड की टीम में दून के इंचार्ज डॉ. हेमराज राणा व सदस्य एएसआई जगमोहन सिंह, आरक्षी मनिंदर सिंह, हिरमेश कुमार, पंकज, वीडियोग्राफर जसविंदर व चालक संजीव शामिल रहे। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी बद्दी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि अवैध शराब से भरा ट्रक देर रात पकड़ा गया है और पुलिस द्वारा इसमें आगामी कार्रवाई की जा रही है।