चारों निर्वाचन क्षेत्रों में 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए 56 दल गठितः पंकज रॉय
बिलासपुर
जिला बिलासपुर में 80 वर्ष से अधिक आयु के 7579 मतदाताओं तथा 4259 दिव्यांग मतदाताओं द्वारा स्वैच्छिक तौर पर मतदान करने के लिए की गई व्यवस्थाओं के तहत मतदान कार्यों के लिए 56 दलों का गठन कर दिया गया है।
यह जानकारी आज जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर पंकज राय ने दी।
उन्होंने बताया कि जिला की चारों निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के लिए तैनात किए गए दल विभिन्न क्षेत्रों में चिन्हित जगहों पर जाकर 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं का मतदान करवाने के कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।