घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में हुआ चहुंमुखी विकास
। घुमारवीं
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में हुए चहंुमुखी विकास के चलते इस चुनाव में भी भाजपा को लोगों का भरपूर सहयोग व समर्थन मिल रहा है। इससे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बौखला गए हैं। बौखलाहट के चलते वे क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों की शिलान्यास और उद्घाटन पट्टिकाएं तोड़ रहे हैं। कांग्रेस के इस तरह के घटिया हथकंडों से साफ जाहिर हो गया है कि उसने चुनाव से पहले ही हार मान ली है। क्षेत्र की जनता इस बार भी उनकी दाल गलने नहीं देगी।
जनसंपर्क अभियान के तहत वीरवार को राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में सुबह से शाम तक लगभग एक दर्जन चुनावी सभाओं के माध्यम से लोगों से संपर्क साधा। उनके अभियान की शुरुआत सुबह करीब साढ़े आठ बजे पंतेहड़ा पंचायत से हुई। सुबह-सुबह काम पर जाने की जल्दी के साथ ही घरेलू कार्यों में व्यस्तता के बावजूद लोग निर्धारित समय से पहले ही राजेंद्र गर्ग के स्वागत के लिए एकत्रित हो गए थे। उनके पहंुचते ही ‘गर्ग जी को श्रीराम’ तथा ‘फिर एक बार-भाजपा सरकार’ जैसे नारे जोरशोर से गूंजे। पंतेहड़ा के बाद दरदेहड़ा, छ्योही, करंगूही, कोटलू, बणी पंडिता, ब्रह्मली, गलाह, बम, टांडा, सलाहों व मकड़ी होते हुए दिन की उनकी अंतिम चुनावी सभा बौणी ढलियाणी में हुई।
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में करवाए गए विकास का ब्योरा देते हुए राजेंद्र गर्ग ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की जयराम सरकार के सहयोग से क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी गई। इस दौरान लगभग 2 साल कोरोना महामारी की वजह से सभी तरह के कार्य बुरी तरह से प्रभावित हुए, लेकिन इसके बावजूद विकासात्मक परियोजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप प्रदान किया गया।
सड़कों का नेटवर्क मजबूत करने के साथ ही कई पुल भी बनाए गए। घुमारवीं में सीरखड्ड पुल के पास से भी एक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। उसकी शिलान्यास पट्टिका तोड़ दी गई। ऐसा करने वाले कोई और नहीं, बल्कि उनके राजनीतिक विरोधी हैं। वोट मांगने के लिए घर-घर जा रहे कांग्रेस प्रत्याशी से लोग उनके विधायक रहते 10 वर्षों का रिपोर्ट कार्ड मांग रहे हैं। क्षेत्र के विकास में कोई योगदान नहीं होने की वजह से वह जवाब देने में असमर्थ नजर आ रहे हैं। बौखलाहट में वह अनाप-शनाप बयानबाजी करने लगते हैं। वह चाहे कैसे भी हथकंडे अपना लें, लोग इस बार भी उनके झांसे में नहीं आएंगे।