चुनाव आचार संहिता के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब और अवैध हथियारों को रोकने के लिए 9 नाका पॉइंट स्थापित
नाकों पर आइटीबीपी की 3 व बीएसएफ की 6 टुकड़ियों रहेगी तैनात
बिलासपुर
आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान जिला बिलासपुर में अंतर राज्य बॉर्डर व सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रग्स,अवैध शराब और अवैध हथियारों जैसे प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी व आमद को रोकने के लिए 9 नाका पॉइंट स्थापित किए गए हैं। इन नाका पॉइंटस पर निगरानी के लिए आइटीबीपी की 3 व बीएसएफ की 6 टुकड़ियों को तैनात कर दिया गया है ताकि जिला बिलासपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाया जा सके। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज राय ने आज बचत भवन में आयोजित एक बैठक के दौरान दी।
बैठक के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पंजाब जिला के रोपड़ के उपायुक्त प्रीति यादव और एसएसपी डॉ संदीप गर्ग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग की गई। जिसमें विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान प्रतिबंधित पदार्थों व अपराधियों के आवाजाही जांच के लिए सख्त निगरानी, इन रूटों पर औचक चेकिंग नक्काबंदी के बारे में विचार विमर्श किया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि इस दौरान प्रभावी संचालन के लिए ड्रग तस्करों और शराब तस्करों की सूची दोनों पक्षों के बीच साझा की जाएगी।इसके अतिरिक्त सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी को रोकने के लिए दोनों पक्षों के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में नियमित गश्त की आवश्यकता है। इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों के दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों की भी जांच होगी।
इस दौरान दोनों पक्ष बेहतर समन्वय के लिए अपने-अपने राज्यों के चुनाव संबंधी परिपत्रों को एक दूसरे के साथ साझा करेंगे और दोनों पक्ष नियमित आधार पर अपराधियों और प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी से संबंधित जानकारी साझा करेंगे ताकि सभी पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर के साथ पंजाब राज्य के साथ 40 किलोमीटर क्षेत्र आता है और कुल 16 मतदान केंद्र पंजाब के साथ सीमा साझा करते हैं। उन्होंने बताया कि 49-श्री नैना देवीजी विधानसभा क्षेत्र की कुल 26 गांव सीमा पर स्थित है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दिवाकर शर्मा अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर अनुराग चंद्र शर्मा आबकारी आयुक्त निर्वाचन तहसीलदार उषा चौहान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।