Suicide: पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ निगलकर दी जान, एक साल पहले हुई थी शादी
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के उपमंडल भोरंज के बेहड़वीं गांव में जहरीला पदार्थ खाने से दंपती की मौत हो गई। इनकी पहचान प्रीति पत्नी विनोद कुमार, विनोद कुमार पुत्र विक्रम सिंह, गांव बेहड़वीं, डाकघर सुलखान, तहसील भोरंज हमीरपुर के रूप में हुई है। विनोद कुमार राज्य बिजली बोर्ड में टीमेट के पद पर कार्यरत था। विनोद और प्रीति की शादी को अभी करीब एक साल हुआ था। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
दोनों ने देर शाम को किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई।