घुमारवीं - गश्त के दौरान भगेड़ के साथ युवक से 1.16 ग्राम चिट्टा बरामद
घुमारवी - कहलूर न्यूज़
घुमारवीं पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक से 1.16 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। घुमारवीं थाना में युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं।
जानकारीं के अनुसार घुमारवीं थाना से एक टीम भगेड़ के साथ ही गश्त कर रही थी तो सड़क किनारे एक टैक्सी टाटा सूमो खड़ी थी तथा चालक पुलिस को देखकर घबरा गया और दाहिनी तरफ से एक पुड़िया नीचे फैंक दी ।पुलिस ने पुड़िया को उठाया तो देखा तो उसमें चिट्टा था ।
घुमारवीं थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।