इतिहास के पन्नों में दर्ज हो होगी प्रधानमंत्री की मंडी रैली -- महेंद्र धर्माणी
Type Here to Get Search Results !

इतिहास के पन्नों में दर्ज हो होगी प्रधानमंत्री की मंडी रैली -- महेंद्र धर्माणी

Views

इतिहास के पन्नों में दर्ज हो होगी प्रधानमंत्री की मंडी रैली -- महेंद्र धर्माणी

मंडी - कहलूर न्यूज़

प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी एवं प्रधानमंत्री की मंडी रैली के प्रचार प्रसार प्रभारी महेंद्र धर्माणी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को मंडी के पड्डल मैदान में प्रधानमंत्री लाखों युवाओं को संबोधित करेंगे। यह रैली इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी। इससे पहले कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के किसी मोर्चे की रैली को संबोधित नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इस रैली की तैयारियां पूरे जोरों पर चली हुई हैं और पूरे प्रदेश में इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। 

इस बाबत मंडी में बनाये गए मीडिया सेंटर में गुरुवार को बैठक का आयोजन भी किया गया। बैठक में रैली के प्रचार प्रसार को लेकर चर्चा की गई है। इस बैठक में महेंद्र धर्माणी ने कहा कि युवा विजय संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है, जिसमें रोज प्रचार प्रसार की दृष्टि से योजना बनाई जाती है।
उन्होंने कहा कि युवा विजय संकल्प रैली में देश के प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी आ रहे हैं और यह एक गर्व की बात है। 

इस रैली को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है। इसलिए पूरे हिमाचल प्रदेश के युवाओं तक इस रैली का संदेश पहुंचे, उसको लेकर मीडिया की एक अहम भूमिका रहती है। रैली को सफल बनाने के लिए मीडिया का सहयोग सबसे अधिक है। 

उन्होंने बताया कि रैली स्थल में एक मीडिया एनक्लोजर व मीडिया सेंटर भी बनाया गया है। मीडिया कर्मियों के पास बनाए जाएंगे ताकि स्थल के ऊपर मीडिया कर्मियों को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। 

मीडिया व्यवस्था के लिए युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विषय ठाकुर, प्रवक्ता राकेश वालिया, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रशांत शर्मा, भाजपा कार्यालय सचिव राजकुमार, युवा मोर्चा कार्यालय प्रभारी विशाल अरोड़ा व अन्य कार्यकर्ताओं को बैठक में प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी महेंद्र धर्माणी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
".
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad