मण्डी की युवा संकल्प रैली रही ऐतिहासिक --राजेन्द्र गर्ग
घुमारवी -कहलूर न्यूज़
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छोटी काशी (मंडी) के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में आयोजित युवा विजय संकल्प रैली ऐतिहासिक रही। उन्होंने कहा कि आज मौसम खराब होने के बावजूद हजारों की संख्या में युवा इस रैली में पहुंचे इससे साफ जाहिर होता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं के दिलों में वास करते हैं।
बारिश होने के कारण प्रधानमंत्री छोटीकाशी नहीं पहुंच पाए जिसके चलते उन्होंने रैली को वर्चुअल तरीके से संबोधित किया। खराब मौसम होने के बावजूद युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। बारिश के चलते भी हजारों की संख्या में लोग मोदी की वर्चुअली रैली में पहुंचे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवाओं के दिल में प्रधानमंत्री व भाजपा की क्या जगह है।
उन्होंने कहा कि बारिश के कारण पीएम मोदी हिमाचल नहीं पहुंच पाए। खराब मौसम के चलते भी युवाओं में जोश देखने को मिला। उन्होंने कहा कि वर्चुअली संबोधन में हजारों की संख्या में युवा मंडी पहुंचे। युवाओं में जोश देखते ही बन रहा था।
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मंडी में प्रदेश भर से हज़ारों की संख्या में पहुंचे युवाओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वर्चुअली संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा देश का वो राजनीतिक दल है जिसमें हर जगह युवाओं का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है। हिमाचल के लोग, हिमाचल के युवा भाजपा सरकार की वापसी का मन बना चुके हैं। हिमाचल के युवा जानते हैं कि भाजपा में ही ईमानदार के साथ हिमाचल का विकास हो सकता है।