लढ़याणी की वृद्ध महिला ने अपने भाई के खिलाफ प्रताड़ित करने बारे मामला दर्ज करवाया ,भराड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाही शुरू कर दी है।
पुलिस थाना भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गांव लढयाणी की वृद्ध महिला बंती देवी ने अपने भतीजे कमल देव के साथ थाना में आकर शिकायत दी कि मेरे भाई दीना नाथ द्वारा मुझे पिछले कई वर्षों से एक बंधक की तरह रखा हुआ है।महिला बंती देवी पत्नी गणपत राम ने बताया कि मैं जन्म से अंधी हूं।
मेरी शादी गणपत राम निवासी गाँव लढयाणी में हुई थी। मेरे पति की मृत्यू के बाद मेरा भाई दीना नाथ लढयाणी में मेरे घर में आया और अपने परिवार के साथ रहने लगा तब से लेकर आजतक मुझे मेरे भाई ने बंधक बनाकर रखा हुआ है और रहने के लिए एक कमरा दिया हुआ है। कमरे से बाहर जाने व अन्य लोगो से मिलने तक की अनुमति भी मुझे नही है । यदि मैं अपने कमरे से बाहर निकलती हूँ या किसी से बात करने की कोशिश करती हूँ तो दीना नाथ उसकी पत्नी व बेटा मुझे गालियाँ निकालते हैं। मैं अंधी होने के बाबजूद भी अपना सारा काम स्वंय करती हूँ,परंतु अब वृद्धावस्था में मैं अपने काम व रह-बसर करने में असमर्थ हूँ। मेरा जीवन दीना नाथ उसकी पत्नी व बेटे ने दूभर कर रखा है। महिला ने बताया कि, मैं वहां से बडी मुश्किल से स्वेच्छा से आई हूँ,और वहां बिल्कुल नहीं जाना चाहती हूँ। अब मैं अपने भतीजे कमल देव पुत्र स्व इंद्र राज के पास गाँव भदसीं में जाना चाहती हूँ। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आई पी सी की धारा 342,504,34 के तहत मामला दर्ज किया है ।
:वही इस बारे में वृद्ध महिला के भाई दीनानाथ ने बताया कि,परिवार के सदस्य शुक्रवार को गाँव बड़साय में रिश्तेदारी में मौत हुई थी, वहाँ गए हुए थे, जब घर मे आकर देखा तो बहन घर पर नही थी,उसकी गुमशुदगी की शिकायत थाना में दर्ज करवाने गए थे तो पुलिस ने बताया कि आपकी बहन ने आपके खिलाफ ये मामला दर्ज करवाया है। दीना नाथ ने बताया कि उन्होंने 35 वर्ष तक अपनी बहन की भरपूर सेवा की है।और कुछ रिश्तेदारों दौरा उसे बहकाया जा रहा है और झूठे आरोप लगाए जा रहे है।उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा एक सोची समझी साजिश के तहत बहला फुसलाकर उसे ले गए व मेरे व परिवार के खिलाफ एक षडयंत्र रचने की व बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
मामले की पुष्टि डी एस पी अनिल ठाकुर ने की है,उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से जाँच पड़ताल की जा रही हैं।