घुमारवीं कॉलेज में दो पक्षों में जमकर मारपीट , एक घायल
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
राजकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई । इसमें एक युवक घायल हो गया जबकि एक कार का शीशा टूट गया । हालांकि आपसी समझौता होने के चलते पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है । मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है । जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर को घुमारवीं कॉलेज में दो बाहरी युवक कार लेकर चले गए । इसी बीच कॉलेज गेट के पास कुछ छात्रों ने उनकी कार का शीशा तोड़ दिया । इसके बाद दोनो पक्षों खूब लात घुसे चले । काफी देर तक चली झड़प के बाद मारपीट करने कॉलेज के छात्र मौके से भाग गए । मारपीट में बाहर से आए एक युवक के सिर पर एजेंसी गंभीर चोट लग गई ।
बताया जा रहा कि बाहरी युवकों में एक हमीरपुर कॉलेज में बीएससी दूसरे वर्ष का छात्र है जबकि दूसरा फौजी है । कॉलेज प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दी ।
उधर , कॉलेज प्राधानाचार्य राम कृष्ण शर्मा ने कहा कि कॉलेज गेट पर बाहरी युवकों और कॉलेज के कुछ छात्रों में मारपीट हुई है । इस संदर्भ में पुलिस को सूचित किया गया था । मारपीट करने वाले छात्रों को पहचान कर ली गई है । उन्हें भी शुक्रवार को बुलाया गया है । मामले की गंभीर छानबीन की जाएगी । इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । डीएसपी अनिल ठाकुर ने कहा कि कॉलेज के छात्रों का लड़ाई झगड़े का मामला आया था । दोनों पक्षों में आपसी सहमति से समझौता कर लिया गया है ।