शौचालय निर्माण के लिए जगह का किया निरीक्षण,
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर दो की सोमा देवी ने दान की जमीन
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
नगर परिषद के पदाधिकारियों ने गांधी - चौक के साथ ही शौचालय निर्माण के लिए जगह का निरीक्षण किया । पदाधिकारियों को स्थानीय पटवारी ने चिह्नित जगह दिखाई , जिस पर अध्यक्ष और सभी पार्षदों ने अपनी सहमति दी । प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर घुमारवीं नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर दो की सोमा देवी पत्नी विशन दास ने शौचालय के लिए अपनी जमीन सरकार के नाम करने की इच्छा जाहिर की है । इस जमीन को वह प्रशासन के नाम करेगी । नगर परिषद क्षेत्र के अति व्यस्त स्थान गांधी चौक पर स्थानीय दुकानदारों की शौचालय का निर्माण करने की मांग काफी पुरानी है ।
भूमि न होने के कारण प्रशासन यहां पर शौचालय का निर्माण नहीं करवा पा रहा था । लेकिन , सोमा देवी इस कार्य के लिए आगे आईं और अपनी जमीन दान दी । नगर परिषद की अध्यक्षा रीता सहगल ने कहा कि खुशी की बात है कि घुमारवीं जैसे शहर में लोग जमीन दान कर शौचालय बनाने की बात कर रहे हैं । नगर परिषद के सभी पदाधिकारियों व पार्षदों ने चयनित जमीन का निरीक्षण किया गया । जमीन दान करनी वाली महिला को नगर परिषद की तरफ से शीघ्र अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा और उसके बाद शौचालय का निर्माण करवाया जा सकता है ।