सांसद अनुराग ठाकुर व प्रयास संस्था के सौजन्य से पंतेहड़ा में चार दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर अभियान सम्पन्न
Type Here to Get Search Results !

सांसद अनुराग ठाकुर व प्रयास संस्था के सौजन्य से पंतेहड़ा में चार दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर अभियान सम्पन्न

Views

सांसद अनुराग ठाकुर व प्रयास संस्था के सौजन्य से पंतेहड़ा  में चार दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर अभियान सम्पन्न

भराड़ी - रजनीश धीमान


/हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की घुमारवीं विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पंतेहड़ा में सांसद अनुराग ठाकुर व प्रयास संस्था के सौजन्य से चार दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर अभियान सम्पन्न।

बिलासपुर जिले की घुमारवीं विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पँचायत पंतेहड़ा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के सौजन्य से चार दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर आज सम्पन्न हो गया है। इस शिविर का आयोजन पँचायत प्रधान नीरज शर्मा की अध्यक्षता तथा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य समिति के प्रधान तथा उपप्रधान राकेश कुमार की देखरेख में हुआ। पँचायत प्रधान नीरज शर्मा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आजकल बदलते मौसम और संक्रमण के कारण लोग बीमार हो रहे थे। जिसके मद्देनजर उनके विशेष आग्रह पर सांसद अनुराग ठाकुर की स्वास्थ्य सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा टीम चिकित्सा शिविर लगाने के लिए तैयार हो गयी। जिसके अंतर्गत ग्राम पँचायत पंतेहड़ा के हर वार्ड के लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके लिए चार दिवसीय चिकित्सा शिविर की रूप रेखा तैयार की गई।

उन्होंने बताया कि सोमवार को वार्ड 2 तथा 3 के लिए पट्टा रणौतां, मंगलवार को वार्ड 4 तथा 5 के लिए पंतेहड़ा में, बुधवार को वार्ड 6 तथा 7 के लिए पँचायत परिसर में तथा वीरवार को वार्ड 1 फ़ागत में आयोजन किया गया जिसमें 250 से अधिक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई तथा 150 के लगभग निःशुल्क टेस्ट किए गए और निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई।
प्रधान नीरज शर्मा ने बताया कि उनकी पँचायत लोगों की मूलभूत सुविधाओं को घर द्वार उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत हैं। 

शिक्षा,सड़क, स्वास्थ्य और विकास के लिए हमारी पंचायत लगातार काम कर रही है। पूरे पंचायत क्षेत्र को सड़कों से जोड़ने के काम भी जारी है, बीते दिनों शिक्षा के क्षेत्र में भी राजकीय उच्च पाठशाला पंतेहड़ा का स्तरोन्नत होकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनना भी पंचायत की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा बहुत जल्द स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है जिसमें हिमाचल प्रदेश सरकार की योजनानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्टिंग लैब स्थापित की जाएंगी। जिसमें पंतेहड़ा का भी सर्वे में नाम है। यदि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंतेहड़ा में टेस्ट लैब बन जाती है तो लोगों को अपने टेस्ट करवाने के लिए घुमारवीं या हमीरपुर नहीं जाना पड़ेगा।

इस मौके पर उन्होंने सांसद व केंद्रीय मंत्रीअनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी चलाई हुई सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा ने हमारी पंचायत में बहुत ही बेहतरीन काम किए हैं। इससे पहले भी इस मोबाईल सेवा द्वारा अनेकों बार चिकित्सा शिविरों का आयोजन करवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा में उनको भी सक्रिय रूप से जोड़ा गया है इसलिए वे अपने आस पास की पंचायतों में भी अब चिकित्सा शिविरों का आयोजन करवाएंगे।

वहीं इस मौके पर उपप्रधान राकेश कुमार ने बताया कि पिछले चार दिनों से लगातार सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा की टीम पूरी निष्ठा के साथ लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने में जुटी थी। जिसके भविष्य में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने अनुराग ठाकुर की इस दूरगामी सोच के लिए आभार भी व्यक्त किया है।

डॉक्टर देवेश कुमार, लैब टेक्नीशियन आशीष कुमार, फार्मासिस्ट कुसुम लता तथा संजीव कुमार की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जाँच की, निःशुल्क टेस्ट किए तथा निःशुल्क दवाईयां बांटी।
इस मौके पर प्रधान नीरज शर्मा, उपप्रधान राकेश वार्ड सदस्य रविन्द्र, लीला देवी, सुमना देवी, कमला देवी, पुष्पा देवी, चंपा देवी, पदमावती तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad