घुमारवीं महाविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस
घुमारवीं - रजनीश धीमान
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के साहित्यिक समिति द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य रामकृष्ण रहे। साहित्यिक समिति के संयोजक प्रो. अनित शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे प्रो.पी. एल. जनेऊ ने अपने संबोधन में डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के संघर्षमय जीवन से विद्यार्थियों को परिचित करवाया। विशिष्ट अतिथि प्रो. सुरेश शर्मा ने कहा कि अध्यापक दिवस को मात्र एक दिन तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि बचे हुए 364 दिनों में भी अपने मन में शिक्षकों के लिए मान-सम्मान तथा आदर का भाव रखा जाना चाहिए। प्रो. जयचंद द्वारा शिक्षक की महानता पर एक कविता पाठ किया गया ।
मुख्य अतिथि प्राचार्य रामकृष्ण ने गुरु शिष्य परंपरा का वर्णन करते हुए कहा कि गुरु की महिमा ईश्वर से भी बड़ी है क्योंकि गुरु के द्वारा ही हमें ईश्वर की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर जागृति धीमान ने साहित्य विषय पर कविता पाठ, शिवानी ठाकुर ने गुरु और शिष्य के अनोखे रिश्ते पर , व दीक्षा शर्मा, कुसुम लता,स्वाति शर्मा ने गुरु शिष्य परम्परा और शिक्षक दिवस पर भाषण प्रस्तुति दी। संगीत विभाग के छात्र रोहित ने मनमोहक गीत शिक्षकों को समर्पित किया। महाविद्यालय के सभी शिक्षकों के सम्मान में छात्रों द्वारा तैयार एक लघु फिल्म दिखाई गई। डॉ.रिपन कुमार ने कार्यक्रम के लिए मंच संचालन किया और संस्कृत विभाग की अध्यक्षा डॉ. अंजना ने सभी शिक्षकों,विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर डॉ. ज्योति प्रभा, डॉ. अंजना, प्रो. जय चंद, प्रो. राजेंद्र, प्रो.मनोरमा, प्रो. रीना शर्मा, प्रो.किरण देवी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।