राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर के समक्ष दर्जनों परिवारों ने पंचायत हटवाड़ के देहरा ठाड़ू में आयोजित सभा में ली पार्टी सदयस्ता।
Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर के समक्ष दर्जनों परिवारों ने पंचायत हटवाड़ के देहरा ठाड़ू में आयोजित सभा में ली पार्टी सदयस्ता।

Views

राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर के समक्ष दर्जनों परिवारों  ने पंचायत हटवाड़ के देहरा ठाड़ू में आयोजित सभा में ली पार्टी सदयस्ता।


राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर तहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाली पंचायत हटवाड़ के दायरा गावँ पहुंचे। जहां पर उनका पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया।घुमारवीं मण्डल अध्यक्ष मदन शर्मा व उनकी टीम ने तलवार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।उसके बाद मण्डल अध्यक्ष मदन शर्मा ने आये अथितियों का स्वागत किया ।ज़िला महासचिव अजय शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि किस प्रकार से प्रदेश सरकार द्वारा स्वर्ण आयोग के मुद्दे पर हर बार छल किया व चुनावी वेला आते ही बड़े बडे वायदे कर आम जनता को ठग रहे है।उसके उपरांत उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा के विधायक व मंत्री द्वारा बार बार सड़क विस्तार ,अस्पताल की बात की जाती है परतुं हक्कीत कुछ और ही बयान करती ,भराड़ी अस्पताल में पांच डॉक्टर पद स्वीकृत होने के वावजूद सिर्फ दो पद भरे है,घुमारवीं अस्पताल में पिछके कई वर्षों से अल्ट्रासाउंड मशीन धूल पांक रही है।अग्निशमन कार्यालय किराए पर,केन्द्रीय विद्यालय किराए पर फिर विकास के दावे क्यों।

उसके उपरांत ज़िला अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने अपने संबोधन में स्वर्ण आयोग गठन मुद्दे को सही बताया साथ ही उन्होंने कहा जब सभी वर्गों के लिए आयोग बना है तो सवर्णों के लिए आयोग क्यों नही।प्रदेश प्रभारी मानव मीत सिंह ने कहा कि आज तक हम सभी किसी न किसी दल की राजनीति में फसें थे ,उन्होंने अपने कथन में चूहे व ऋषि की कहानी का वृतांत भी सुनाया ,उन्होंने कहा कि आज एक क्रांति की लौ जो रुमित सिंह ठाकुर ने जलाई है उसको ऐसे ही जलते रहने के लिए सभी का सहयोग बहुत जरूरी है ,पार्टी द्वारा जल्दी ही घोषणा पत्र आम जनता की राय से तैयार किया जा रहा है ताकि जनता के मुद्दों को आधार बनाकर चुनावी रण में उतरा जाए।ज़िला प्रवक्ता योगेश उन्होंने कहा कि किस प्रकार संगठन से पार्टी बनकर राजनीति क्षेत्र में तीसरा विकल्प बनकर आया ,उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा में बहुत से मुद्दे है जिनको मंत्री द्वारा गुमराह किया जा रहा है 

उपतहसील भराड़ी को 15 वर्ष तक अपना भवन तक नसीब नही करवा पाए अगर तहसील बनी तो उसको बनने के लिए कितने वर्ष और इंतज़ार करना पड़ेगा ,उसी के साथ सब्जी मंडी अपने खास व्यक्ति को लीज पर दिया अगर उसी भवन को अग्निशमन केंद्र या केंद्रीय विद्यालय को दिया होता तो सरकार का कितना कोष बचना था,भराड़ी स्थित आईटीआई को आजतक अपना भवन नही दिलवा पाए,उपतहसील आजतक निजी भवन में चल रही है तो किस प्रकार का विकास अपने भाषणों में मंत्री द्वारा बोला जाता है।सड़क,बिजली पानी शिक्षा मूलभूत सुविधाएं है जिसकी भी सरकार होगी और किसी भी दल का विधायक होगा उसको देनी पड़ेगी ,विधानसभा में क्या नई योजना लाये वो विकास कार्यों में आता है।स्वर्ण आयोग की मांग पर मंत्री गर्ग भी मौन रहे तो अब चुनावों में उनको मौन ही कर दिया जाएगा।उसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि 

आरक्षण आज समाज को खोखला कर रहा है। स्वर्ण समाज से नेताओं को कोई डर नही था। जिस वजह से स्वर्ण समाज से वोट लेकर हम पर राज करते हैं । वोट लेने के बाद हमारे हित की बात नही की जा रही है। आरक्षण नामक लाठी लेकर हमारा ही शोषण किया जा रहा है।

 उन्होंने कहा कि हमें किसी जाति वर्ग से कोई आपत्ति नही है। समाज का हर वर्ग समानता का अधिकार रखता है। लेकिन सवर्ण समाज का शोषण स्वीकार नही होगा। सालों साल स्वर्ण वर्ग का शोषण होता रहा है। आज स्वर्ण समाज के कर्मचारियों की पद्दोन्नति में आरक्षण बहुत बड़ी बाधा है। उन्होंने कहा कि आज जिंदगी भर मेहनत की कमाई से बच्चों की पढ़ाई लिखाई करवाई जा रही है और जब नौकरी का समय आता है तो आरक्षण के कारण 90 प्रतिशत वाले युवा वाहर हो जाते हैं जबकि 40 प्रतिशत वाले को नोकरी मिल जाती है। उन्होंने कहा कि आरक्षण के शोषण के बाद अब स्वर्ण समाज एकजुट हुआ है। इस एकजुटता में बुजुर्गों के आशिर्बाद व मार्गदर्शन जरूरी है। आरक्षण के कारण पढ़े लिखे युवा सड़कों पर धूल फांक रहे हैं। आरक्षण को महज 10 वर्षों के लिए लाया गया था लेकिन आज 75 सालों तक आरक्षण स्वर्णो के बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहा है। 

राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के आईटी टीम के प्रभारी कपिल जोशी, ज़िला महिला मोर्चा अध्यक्षा सरिता,सचिव निशा,बृजबाला मंडल अध्यक्ष मदन लाल शर्मा,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अर्शजीत ठाकुर ,ज़िला कोषाध्यक्षपरमिंदर कटोच ,तरविंदर चन्देल सहित सपना, सुमन, नीलम,शिवानी, रचना, शेखर ठाकुर ,प्रकाश , योगेश ठाकुर, सुरेश ठाकुर, सुरजीत ठाकुर, पूनम, निशा, सपना,गोदावरी,अच्छर सिंह आदि उपस्थित थे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad